ADHM पर बेबो खुलकर बोलीं लेकिन फवाद से बचती फिरीं
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर प्रेग्नेंसी के दौर में और निखर गई हैं। ऐसा कहना सभी का है क्योंकि उनकी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल में पहले से बहुत ज्यादा बदलाव आया है। बेबो जिओ मामी फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं जहां वह अपने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए नज़र आ रही थीं। वहीं, वह ‘ए दिल है मुश्किल’ के स्क्रीनिंग पर भी पहुंची थीं। लेकिन बेबो स्क्रीनिंग के बाद फवाद खान का नाम लेने से बचती फिरीं।
ADHM पर बेबो खुलकर बोलीं
करीना ने कहा कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई और ऑडियंस को भी ज़रूर पसंद आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में रणबीर कपूर,ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा की एक्टिंग ज़बरदस्त है। लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम तक नहीं लिया।
उन्होंने यह भी कहा है कि यह सब सिर्फ करण जौहर की वजह से मुमकिम हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेबो नहीं चाहतीं कि जो बवाल सुलझ चुका है, उसपर कुछ बोलने से कोई फ़ायदा है। इसलिए वह उनका नाम ही नहीं लीं।
उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन करने की वजह से जो कंट्रोवर्सी चल रही है, उसपर वह क्या कहना चाहती हैं। बेबो ने कहा कि वह नहीं चाहती कि इस मसले पर अब बात होनी चाहिए। वैसे भी सभी लोग इतने अच्छे जगह मौजूद हैं जहां पर फिल्मों को सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह मौका है एन्जॉयमेंट का, इसलिए कंट्रोवर्सी पर बाद में भी बात हो सकती है।
आपको बता दें कि सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने इस मसले पर अपनी राय रखी है। इसी वजह से करीना ने कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा।