अंबुजा और एसीसी सीमेंट पर काबिज हुआ अडानी ग्रूप, इस क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी बने अडानी

देश के बिजेनेश टाईकून माने जाने वाले गौतम अडानी के समूह ने रविवार को घोंषणा करते हुए कहा कि उसने सीमेंट क्षेत्र में पोर्ट-टू-एनर्जी समूह के महत्व को समझते हुए 10.5 बिलियन अमरीकी डॉलर निवेश कर भारत में होल्सिम लिमिटेड के कारोबार को अधिग्रहित किया है। अगर सीधे शब्दों में कहें तो अडानी ग्रूप ने होल्सिम ग्रूप से अंबुजा और एसीसी ब्रैंड को खरीद लिया है।

इस बात की जानकारी गौतम अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर देते हुए कहा है कि हमारी हरित ऊर्जा और लॉजिस्टिक के साथ अब भारत में सीमेंट कंपनी हमें दुनिया की ग्रीनेस्ट सीमेंट कंपनी बना देगी। जान जेनिश के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। हम एसीसी और अंबुजा सीमेंट कंपनी का स्वागत करते हैं।





आपको बता दें कि अडानी पिछले कुछ चंद वर्षों में बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों और कोयला खदानों के मुख्य व्यवसाय से आगे बढ़कर हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है।

गौरतलब है कि अडानी ग्रूप ने पिछले वर्ष सीमेंट सहायक कंपनी अदानी सीमेंटेशन लिमिटेड की स्थापना की थी। इसके दो युनिटों की स्थापित करने की योजान गुजरात के दहेज और महाराष्ट्र के रायगढ़ में बना रही है।

होल्सिम की दो भारतीय स्टेप-डाउन फर्मों एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट का संयुक्त नियंत्रण हासिल करने के बाद गौतम अडानी ग्रूप सीमेंट क्षेत्र में भी भारत के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं।

LIVE TV