प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘पहुना-द लिटिल विजिटर्स’ ने जर्मनी फिल्मोत्सव में 2 पुरस्कार जीते

मुंबई | अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा की ‘पहुना- द लिटिल विजिटर्स’ ने जर्मनी में श्लिंगेल अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो पुरस्कार जीते हैं। यह बच्चों पर आधारित फिल्मों का महोत्सव है।

फिल्म ने यूरोपीय चिल्ड्रेंस फिल्म अवॉर्ड जीता और द प्रोफेशनल जूरी फीचर फिल्म इंटरनेशनल कैटेगरी के लिए स्पेशन मेंशन मिला।

फिल्म को दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक चले फिल्मोत्सव में दर्शकों से काफी सराहना मिली। फिल्म ने छह अक्टूबर को पुरस्कार जीता।

‘पहुना – द लिटिल विजिटर्स’ तीन नेपाली बच्चों की कहानी है, जो अपने मां-बाप से बिछुड़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-कंगना रनौत-सोनम कपूर के बीच #MeToo पर हुई कैट फाइट्स

इस फिल्म का निर्माण प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) तहत हुआ है।

हालही में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें दमा रोग है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. प्रियंका ने ट्विटर पर एक विज्ञापन की शूटिंग को ट्वीट किया जिसमें उन्हें इस पर बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे दमा भी उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सका.

LIVE TV