सीएम मान बनें ऐक्शन जैकसन, भ्रष्ट मंत्री को निलंबित कर भेजा जेल

पांजाब में आप की सरकार बिना जिरो टॉलरेंस जैसे मोनोलॉग का राग अलापे बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल मंगलवार को सीएम मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया। चौकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद आरोपी पूर्व मंत्री विजय सिंगला को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

सिंगला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। इस मामले को लेकर सीएम मान ने कहा कि सिंगला अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रुप से एक प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने बमुश्किल से दो महीने ही बीते हैं।

52 वर्षीय सिंगला मनसा विधानसभा से विधायक के रुप में निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को पराजित किया था। वह पेशे से दंत चिकित्सक हैं।

बता दें कि इससे पहले सीएम ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि मैं मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं। मैं उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं। सीएम मान ने ये भी दावा किया कि सींगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की है।

LIVE TV