इंस्टाग्राम रील बनाते समय हादसा, आग से झुलसा युवक का चेहरा

सोशल मीडिया पर थोड़ी शोहरत और लाइक के लालच में युवा आए दिन कोई न कोई ऐसा कारनामा कर गुज़रते है जो अगले दिन किसी सुर्खी बन जाता है। पीलीभीत का एक युवक भी कुछ लाइक और थोड़ी सी शोहरत के चक्कर में अपना चेहरा झुलसा बैठा।

पीलीभीत का एक युवक इंस्टाग्राम पर रील हादसे का शिकार हो गया, लाइक्स के चक्कर में जानलेवा खिलवाड़ खुद उसी पर भारी पड़ गया। पीलीभीत में एक युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में मुंह में पेट्रोल भरकर भरकर आग के छल्ले बनाते हुए रील बनाने की कोशिश में अपना चेहरा बुरी तरह से झुलसा बैठा। हादसे में उसके गाल, नाक सहित चेहरे का नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल गया।

युवक का इलाज कराया जारी है, जानकारी के मुताबिक, घटना होली की है। पीलीभीत पूरनपुर तहसील के घुंघचिहाई गांव में रहने वाला दीपक जोशी अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मना रहा था, दीपक को सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने का काफी शौक है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर रील शेयर करता रहता है.

होली के हुड़दंग के बीच उसने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए मुंह में पेट्रोल भरा और लकड़ी में आग लगाकर मुंह से पेट्रोल छोड़ते हुए मुंह से आग निकालने लगा मगर दीपक को यह स्टंट करना भारी पड़ गया उसकी यह जानलेवा कोशिश उसी का नुक्सान कर बैठी जैसे ही दीपक ने मुंह से पेट्रोल छोड़ा तो लकड़ी में लगी आग उसके चेहरे में लगी गई। जानकारी के मुताबिक उसका इलाज अस्पताल में जारी है।

LIVE TV