ठंडा नहीं कर रहा AC? तो करें ये काम, फिर कमरा होगा एकदम ठंडा

राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे टेंपरेचर बढ़ने लगा है ऐसे में लोग पंखे-कूलर और एसी खरीदने लगे हैं | और जिन लोगों के घर में पहले से ऐसी मौजूद है वो इसकी सफाई या सर्विस आदि करा रहे हैं। साथ ही कई लोग ऐसे हैं जो सर्विस नए सीजन में नहीं करवाते और फिर इसके चलते उनका एसी कमरे को ठंडा सही तरीके से नहीं करता तो, हम आपको बताने वाले हैं कि, आप कैसे अपने एसी की कूलिंग बड़ा सकते हैं।

एसी फिल्टर

अगर आप अपने एसी के फिल्टर को लंबे समय तक साफ नहीं करते हैं तो, इससे भी एसी की कूलिंग कम हो जाती है क्योंकि फिल्टर में लगातार गंदगी जमा होती रहती है। गंदगी जमा होने की वजह से एयर फ्लो बेहद कम हो जाता है जिसकी वजह से कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता यदि आपके एसी का फिल्टर भी धूल में सना हुआ है तो तुरंत इसकी सफाई कर लें और फिर आपको फर्क दिखने लगेगा।

कंडेनसर कॉइल को चेक करें

स्प्लिट एसी का एक हिस्सा तो घर के अंदर लगा रहता है लेकिन कंडेनसर कॉइल वाला हिस्सा घर के बाहर होता है जिससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकलती है। क्योंकि ये हिस्सा बाहर लगा होता है तो इसमें भी धूल मिट्टी या कई बार पक्षी अपना घोंसला लगा देते हैं। इसकी वजह से कंडेनसर कॉइल कमरे की गर्म हवा को सही से बाहर नहीं फेंकती और कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता। आप कंडेनसर कॉइल को साफ करने के लिए ब्रश या वॉटर स्प्रे की मदद ले सकते हैं।

एसी के मोटर को देखें

लाइट में फ्लकचुएशन होने की वजह से कई बार एसी की मोटर में इंपैक्ट आता है और इसकी वजह से भी कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता। यदि एसी का फिल्टर और बाकी चीजें ठीक काम कर रही हैं तो आप एक बार एसी के मोटर को प्रोफेशनल से जरूर चेक करवा लें। इसके अलावा आप एसी के थर्मोस्टेट और कंप्रेसर को भी जरूर चेक करें। कई बार इनमें खराबी होने के चलते भी कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता। ध्यान दें, जब आप एसी को ऑन करें तो विंडो, दरवाजे आदि बंद कर दें ताकि बेहतर कूलिंग हो पाए।

LIVE TV