एबीवीपी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सुनील सोनकर

मसूरी। जिलें में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी शाखा के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में छात्रों ने मसूरी एमपीजी कॉलेज में रोजगार परक विषयों को सम्मलित करने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, कॉलेज के लाइब्रेरी का विकास और नवीन पुस्तकों को लाना, खेल सम्बंधि गतिविधियों को बढ़ावा देना सहित मसूरी के किक्रेंग चैक का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखने के साथ स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने की मांग की है।

एबीवीपी

छात्र नेता अनिल सिंह ने बताया कि मसूरी एमपीजी कॉलेज और आसपास के क्षेत्र का एक मात्र कॉलेज है, जहाँ सैकड़ों की तादात में गरीब बच्चे पढने आते है। परन्तु कॉलेज में रोजगार परक विषय ना होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देहरादून सहित अन्य जगहों पर पलायन करना पड़ता हैं।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर पर भी पीएम मोदी का दबदबा कायम, बने विश्व के दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता

वहीँ कॉलेज में कई विषयों के शिक्षक ना होने के कारण भी बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।

अनिल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मसूरी द्वारा मसूरी किक्रेग चैक का सौंदर्यीकरण कर चैक का नाम स्वामी विवेकानंद चैक रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- SC ने केजरीवाल और उपराज्यपाल से किया जवाब तलब, पूछा- दिल्ली में कूड़े के ढेर के लिए कौन है जिम्मेदार?

प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रदेश में सरकारी स्कूलों के स्तर को बेहतर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पहला सीपीएड कॉलेज खूलने जा रहा है, जिसमें करीब 1500 छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने जा रहे है। 300 प्रतिशत रोजगार है और कुछ दिनो बाद कॉलेज में करीब पांच हजार बच्चे एडमीशन लेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV