‘ABCD -3’ में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे वरुण धवन, स्टाइल से छा जाने की तैयारी

एक्टर वरुण धवन इन दिनों एबीसीडी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अमृतसर में शूट हुआ। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वरुण धवन की कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं।

Varun Dhawan

तस्वीरों में वरुण धवन हेयर कलर किए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बॉडी पर कई टैटू भी बने हुए हैं। वरुण धवन को इस अंदाज में देखकर साफ कहा जा सकता है उनका ये स्टाइल फिल्म रिलीज होते ही छा जाएगा। बता दें कि फिल्म में वरुण धवन एक डांसर के रूप में नजर आएंगे।

 

वरुण के साथ इसमें श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना की मुख्य भूमिका है। एबीसीडी 3 फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गौरतलब है कि इससे पहले रिलीज हुई एबीसीडी 2 में भी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आए थे।

सनी लियोनी के जुड़वा बच्चों को देख टिक जाएगी आपकी नजर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

एबीसीडी 3 के अलावा हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म कलंक 3 की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं।

LIVE TV