AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की, देखें लिस्ट

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने जालंधर उत्तरी से दिनेश धाल, समराला से जगतार सिंह, साहनेवाल से हरदीप सिंह मुंडियां, मोगा से डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा और बठिंडा ग्रामीण से अमित रत्तन कोटफट्टा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

वहीं, AAP के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने कल चुनाव की तारीखों का एलान किया, कोरोना के चलते चुनाव प्रचार पर कई पाबंदियां हैं लेकिन डोर टू डोर प्रचार की अनुमति है। आज से डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दो। हमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी हर वोटर, हर घर तक पहुंचना है। आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है।

LIVE TV