कासगंज थाने में अल्ताफ़ की संदिग्ध मौत के बाद का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के कासगंज थाने में 22 वर्षीय अल्ताफ़ (Altaf) की संदिग्ध मौत के मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिस में अल्ताफ़ (Altaf) लेटने की अवस्था में टोंटी से बंधा हुआ नज़र आ रहा है और उसके गले में डोरी भी कसी हुई है। अल्ताफ़ (Altaf) जब लॉकअप में गया था, तब वहां हिरासत में मौजूद एक दूसरे शख्स ने पुलिस को बताया था कि अल्ताफ ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन अभी भी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन है।

Altaf

अल्ताफ़ (Altaf) जब पहली बार देखा गया, यह वीडियो तब का है। अल्ताफ़ (Altaf) की मौत के मामले में यह वीडियो और फ़ोटो जांच का अहम हिस्सा है। थाने में अल्ताफ़ (Altaf) की संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है। एसपी रोहन बोत्रे (Rohan Botre) ने बताया कि, ‘पुलिस न्यायिक जांच की अनुशंसा के लिए भी विचार कर रही है। फिलहाल पुलिस अल्ताफ़ (Altaf) की मौत के मामले में अपनी थ्योरी पर कायम है। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है

Bathroom & Tap of Altaf’s Cell

कासगंज पुलिस ने बताया था कि, ‘अल्ताफ ने लॉकअप के शौचालय में लगे 2 फीट के नल से टी शर्ट के हुड की लगी रस्सी को निकालकर आत्महत्या कर ली।’ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हत्या की बड़ी वजह हैंगिंग, यानी दम घुटने को ही बताया गया है।

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा की, ‘आख़िर 5 फ़ीट 6 इंच लंबे अल्ताफ़ (Altaf) ने 2 फ़ीट की ऊंची नल की टोटी से कैसे फांसी लगा ली? कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक के थाने में मौत का मामला संदेहास्पद है। कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है, न्यायिक जांच होनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें – कासगंज मामला: युवक ने की आत्महत्या या फिर पुलिस की पिटाई से हुई मौत, सियासी दंगल शुरू

LIVE TV