गवर्नर पर यौन शोषण का आरोप! गृह मंत्रालय ने शुरू की गुपचुप जांच

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय को देश के दक्षिणी राज्य के एक गर्वनर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप की शिकायत मिली है। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया है। अब गृह मंत्रालय इन आरोपों की जांच करवा रहा है।

गवर्नर

आरोपी गर्वनर के खिलाफ गृह मंत्रालय को शिकायत मिली है कि राजभवन में काम करने वाली महिलाओं पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जाता है। गृह मंत्रालय इन आरोपों की जांच करवा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्रालय को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि राजभवन में काम करने वाली महिलाओं के साथ यौन शोषण किया जा रहा है। गवर्नर उनके साथ संबंध बनाने का दबाव डालते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश गृह मंत्रालय ने आरोपी गवर्नर की पहचान गुप्त रखते हुए दिए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जांच में लगी एजेंसी को इससे जुड़े कुछ निर्देश भी दिए हैं। यदि गवर्नर के खिलाफ आरोप साबित होता है, तो उनसे इस्तीफा लेकर जरूरी कार्रवाई की जा सकती है।

हालांकि, अभी केंद्र सरकार ने इस मामले के तहत आरोपी गवर्नर को नोटिस नहीं भेजा है। सरकार जांच रिपोर्ट के इंतजार में है।

LIVE TV