आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक चालाक ठग को पकड़ा है, जो लड़की की आवाज बनाकर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाता था और उनकी जमा पूंजी हड़प लेता था। ग्वालियर के रहने वाले दुर्गेश सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि दुर्गेश पहले टेलीग्राम ग्रुप के जरिए लोगों से जुड़ता था। फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देता था। वह फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर और रोबोटिक तकनीक से लड़की की आवाज में बात करके लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ठग लेता था। अब तक वह 20 से 25 लोगों को ठग चुका है।