टूटी हुई रेल पटरी से निकली ट्रेन, टला बड़ा हादसा

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रात रेलवे स्टेशन पर ही सात इंच से अधिक रेल पटरी टूटी पायी गयी। टूटी हुई पटरी से फैज़ाबाद हिमगिरी एक्सप्रेस गुजरने के बाद जीआरपी को आयी आवाज के बाद रेल पटरी की पेट्रोलिंग के दौरान पटरी टूटी हुई नजर आयी। टूटी पटरी पर ट्रेन गुजरने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई। जिसके बाद लखनऊ मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनें पिछले स्टेशन पर ही रोक कर रेल लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। गनीमत यह रही कि समय रहते टूटी हुई रेल पटरी पर नजर पड़ गई और बड़ा हादसा टल गया।

टूटी हुई पटरी

दरअसल  रेल लाइन से फैजाबाद हिमगिरी एक्सप्रेस गुजरते समय स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के लोगों को तेज़ आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद जीआरपी के लोगों ने रेल लाइन को चेक किया तो आरपीएफ के पोस्ट के ठीक सामने करीब 7 इंच रेल पटरी का  टुकड़ा टूटा हुआ नजर आया। टूटी रेल पटरी देखकर जीआरपी के लोगों ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।

यह भी पढ़े: जगदीश गांधी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आपको भी होगा गर्व, ऐसे थे वाजपेयी जी

सूचना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ही पिछले स्टेशनों पर लखनऊ मेल, पद्मावत एक्सप्रेस ,चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों को रोक दिया गया। उसके बाद रात में ही रेल विभाग के कर्मचारी टूटी हुई रेल पटरी की मरम्मत करने के काम में जुटे हुए हैं।

LIVE TV