शाहरुख़-“मुझे भी किसी से डर लगता है”
एजेन्सी/बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपने एक बयान में कहा है की मुझे भी किसी से डर लगता है. खबरों के मुताबिक अभिनेता किंग खान शाहरुख़ खान जो की फिल्म निर्माता भी है उन्होंने कहा की उन्हें फिल्म के निर्देशन में कदम रखने से काफी डर लगता है, क्योंकि वह एक निर्देशक की भांति दृश्यों को फिल्माने में आश्वस्त महसूस नहीं करते.
इस बाबत जब शाहरुख़ खान से पूछा गया की फिल्मों के निर्देशन में कदम रखने की उनकी क्या योजना है तो शाहरुख़ खान ने अपने बयान में कहा की ‘मैं इसे काफी एकाकी वाला काम मानता हूं. अगर मुझे निर्देशन करना है, तो मुझे अगले पांच साल में अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा. अभी मुझे निर्देशन से काफी डर लगता है.
मुझे नहीं पता कब क्या कहना होगा, ठीक है, कट.” शाहरुख का मानना है कि उन्हें कैमरे के पीछे के काम को संभालने में सक्षम होने के लिए कुछ वर्षो की जरूरत होगी. अभी तो अभिनेता शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन पर आजकल काफी व्यस्त है. तथा शाहरुख़ खान अपनी इस फिल्म को अपनी दूसरी अन्य फिल्मों की जैसी सफलता के शिखर तक पहुंचाना चाहते है.