यूजीसी नेट एग्जाम के लिए करें आवेदन, 22 जनवरी को होगा एग्जाम
नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए आवेदन शुरु हो चुका है। यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर, 2016 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुसार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है। नेट परीक्षा का आयोजन यूजीसी की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) करता है। एग्जाम 22 जनवरी को 84 विषयों में आयोजित होगा। इसका आयोजन देश भर में 90 शहरों पर होगा।
नेट परीक्षाएं साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में होती रही हैं लेकिन इस बार यह परीक्षा जनवरी माह में होगी।
अहम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट : 16 नवंबर, 2016
बैंक चालान के माध्यम से फीस जमा करने की आखिरी डेट : 17 नवंबर, 2016
सीटेट की वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन : 22 से 29 नवंबर, 2016
ऐडमिट कार्ड जारी होने की डेट : 21 दिसंबर, 2016
एग्जाम डेट : 22 जनवरी, 2017