मुंबई : अजय देवगन की फिल्म शिवाय की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है. यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. अजय की फिल्म के साथ करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज़ होगी.
दोनों ही अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
इसी के चलते अजय ने शिवाय का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ किया है.
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल…’ से अब मुश्किल में आए फवाद, जुबान पर कसनी होगी लगाम
फिल्म का दूसरा ट्रेलर पहले ट्रेलर से भी ज्यादा दमदार है.
ट्रेलर में एक्शन के साथ इमोशन भी देखने को मिल रहा है.
अजय के कई रंग देखने को मिलेंगे.
ढाई मिनट के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन, ड्रामा, रोमांस सभी फिल्म के सभी रंगों को दिखाया गया है.
शिवाय का ट्रेलर
इस ट्रेलर को देख कर लगता है कि फिल्म में अजय ने एक इंसान का रोल किया है, जिसकी फैमिली नहीं है.
अजय और एक बच्ची के रिश्ते को दिखाया गया है. अजय बच्ची को गुंडों से बचाते हुए नजर आ रहे हैं.
करण भी अपनी फिल्म का दमदार प्रमोशन कर रहे हैं.
ये दोनों ही फिल्में दीवाली के मौके पर रिलीज़ होंगी.
अब देखना ये है कि किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में कामयाब होगी.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=AsV4GiuwEsg]