
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सीक्रेट फोर्स एफएसबी के अधिकारी 20 साल की रूसी लड़की को 10 साल के लिए जेल में डालना चाहते हैं। दरअसल वरवारा कराऊलोवा नाम की रूसी स्टूडेंट पर टेररिस्ट ग्रुप आईएसआईएस में दो बार शामिल होने के लिए प्रयास करने का आरोप है। इस पर वरवारा का कहना है कि वो सीरिया अपने प्रेमी से मिलने गई थी। इस लड़की को तुर्की से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ 14 और लड़कियों को एफएसबी ने पकड़ा है।
वरवारा को जब मॉस्को कोर्ट में पेश किया गया, तब उसने कहा कि उसकी दोस्ती आईरत नाम के शख्स से ऑनलाइन हुई थी और उन दोनों ने इंटरनेट पर शादी कर ली थी। वरवारा ने कहा कि उसे नहीं पता था कि आईरत किसी टेररिस्ट ग्रुप के लिए काम करता है।
आगे वरवारा ने कोर्ट में मुस्कुराते हुए कहा कि भला कौन टेररिस्ट ग्रुप में भर्ती होने के लिए खूबसूरत अंडरगार्मेंट लेकर जाता है। वरवारा ने जज को बताया कि वो सीरिया ट्रेंडी अंडरगार्मेंट और इंटीमेट कपड़ों के साथ गई थी। उसने कहा कि वहां पर वो बस अपने प्रेमी से मिलने गई थी।
दूसरी तरफ एफएसबी के अधिकारियों का कहना है कि वरवारा आईएसआईस ग्रुप में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती होने गई थी। वो दो बार सीरिया में इसी मकसद से गई थी। इसलिए उसे कम से कम 10 साल की जेल होनी चाहिए।
वरवारा की मां कीरा ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी जवान लड़की अगर ट्रेंडी अंडरगार्मेंट्स के साथ ट्रिप पर जाती है तो इसका मतलब है वो अपने प्रेमी के साथ जा रही है। भला वो आत्मघाती बनने के लिए इस तरह के कपड़े रख कर क्यों जाएगी।