इंडिगो का धमाकेदार ऑफर, 888 रुपए में पाइए डोमिस्टिक एयर टिकट

विमान कंपनी इंडिगोनई दिल्ली| विमान कंपनी इंडिगो यात्रियों के लिए बेहद सस्ता प्रमोशनल ऑफर लेकर आई है| इंडिगो ने घरेलू रूट की उड़ानें सस्ती की हैं| इंडिगो ने अपने नए ऑफर के तहत कुछ ख़ास रूटों पर वन वे टिकट की शुरुआत 888 रुपए से शुरू की है|

सभी यात्री इस ऑफर का लाभ 8 अक्टूबर तक उठा सकते हैं| इस ख़ास ऑफर के तहत अगले साल 13 अप्रैल तक की टिकट बुक की जा सकती है|

विमान कंपनी इंडिगो का धमाकेदार ऑफर

अभी तक इंडिगो ने नहीं बताया है कि इस खास ऑफर के लिए कितनी सीटें राखी गयी हैं| इस ऑफर के तहत बुक की गईं सभी टिकटें नॉन रिफंडेबल होंगी|

इसके अलावा विस्तारा, स्पाइस जेट, एयरएशिया इंडिया और जेट एयरवेज भी प्रमोशनल ऑफर लेकर आई हैं| इन सभी एयरलाइंस पर अगले साल अप्रैल तक के लिए ऑफर का फायदा लिया जा सकता है|

LIVE TV