
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार उन्होंने नए गृह सचिव डग बर्गम की नियुक्ति का कारण बताते हुए उनकी पत्नी कैथरीन बर्गम की तारीफ की, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर के दौरान बर्गम और उनकी पत्नी मौजूद थे। ट्रंप ने कहा, “मैंने इन दोनों को एक वीडियो में घोड़ों पर सवारी करते देखा था। मैंने पूछा – ‘वह कौन है?’ मैं कैथरीन की बात कर रहा था, डग की नहीं।” उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, “जिसके पास तुम्हारी जैसी पत्नी हो, ये कमाल की बात है।”
ट्रंप ने बाद में डग बर्गम की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें कैंपेन करते देखा है। वह महान गवर्नर रहे हैं और सफल व्यक्ति हैं।”
यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। कई यूजर्स ने इसे अनुचित और असंवेदनशील बताया, जबकि कुछ ने ट्रंप की “ट्रंप-स्टाइल” टिप्पणी कहकर मजाक उड़ाया। ट्रंप के इस तरह के बयान अक्सर विवादों में घिरते रहे हैं, लेकिन इस बार पत्नी की तारीफ को नियुक्ति का कारण बताना नया और चौंकाने वाला लगा।



