“अगर बर्बाद रनवे को जीत मानते हैं…”: यूएन में भारत ने पाकिस्तान की बयानबाजी को धोया

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में 26 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भारत विरोधी भाषण का भारत ने करारा जवाब दिया। शरीफ ने दावा किया था कि मई 2025 में हुए सैन्य टकराव में पाकिस्तानी वायुसेना ने सात भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” को राजनीति से प्रेरित बताया। भारत ने इन दावों को “हास्यास्पद और बेबुनियाद” करार देते हुए पाकिस्तान को आतंकवादियों को सौंपने की मांग की।

भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने जवाबी बयान में कहा, “तस्वीरें हजार शब्दों की कहानी कहती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर और मुरिदके के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसकी तस्वीरें सार्वजनिक हैं। अगर बर्बाद रनवे और जले हुए हैंगर को पाकिस्तान जीत मानता है, तो उसे यह भ्रम मुबारक।” गहलोत ने शरीफ के उस दावे का भी खंडन किया जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को युद्धविराम का श्रेय दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 10 मई 2025 को युद्धविराम दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत से हुआ, न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से।

ऑपरेशन सिंदूर का पृष्ठभूमि:
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को शुरू हुआ, जो 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई और मिसाइल हमले किए, जिनका लक्ष्य केवल आतंकी ढांचा था। गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पनाह देने का इतिहास रहा है, जैसा कि ओसामा बिन लादेन को ऐबटाबाद में छिपाने और “द रेसिस्टेंस फ्रंट” जैसे संगठनों को समर्थन देने से साबित होता है।

पाकिस्तान के अन्य दावों का खंडन:
शरीफ ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और सिंधु जल संधि को निलंबित करने का आरोप लगाया। भारत ने इसे आंतरिक असफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। गहलोत ने कहा कि भारत ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया है, जबकि पाकिस्तान आतंकी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को संरक्षण देता रहा है। उन्होंने 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों को बचाने की कोशिश का भी जिक्र किया।

X पर प्रतिक्रियाएं:
X पर #UNGA80 और #IndiaPakistan ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारत ने यूएन में पाकिस्तान की पोल खोल दी। आतंकवाद का पनाहगार अब शांति की बात करता है।” एक अन्य ने ट्वीट किया, “शरीफ का सात विमान गिराने का दावा मजाक है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया।”

LIVE TV