दीनदयाल की कल्पना को साकार कर रही केंद्र सरकार : मौर्य

केशव प्रसाद मौर्यलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस सिद्धांत को लेकर जनसंघ और भाजपा की विकास यात्रा को प्रारंभ किया और आज केंद्र से लेकर विभिन्न राज्यों में सरकार है, उस एकात्म मानववाद जैसी अप्रतिम और कालजयी विचारधारा के प्रेणता पं. दीनदयाल है।

केशव प्रसाद मौर्य का बयान

मौर्य ने कहा कि एकात्म मानववाद सिद्धांत का प्रतिपादन बहुत लोग करते हैं किंतु पं. दीनदयाल ने जो सिद्धांत समाज के लिए दिया, उसी को अपने जीवन में भी ढाला। मौर्य ने यह बयान पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर दिया।

मौर्य ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की योजनाएं दीनदयाल की कल्पना को साकार रूप देने वाली है। इस केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा दे तो निश्चित रूप से समाज के अखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी।

LIVE TV