
अलेप्पो । सीरिया में बेगुनाओं की मौत का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है लेकिन विश्व के किसी भी मानवाधिकार संगठन या फिर वीटों देशों की ओर से इसे रोकने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यहां विद्रोहियों पर सीरिया-रूस की संयुक्त कार्रवाई में हर दिन सैकड़ों बेगुनाह मौत की नींद सुला दिए जाते हैं।
शनिवार को सीरिया और रूस द्वारा किए गए भारी हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो शहर में कम-से-कम 25 नागरिकों की मौत हो गई।
ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स के अनुसार मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका है क्योंकि अब भी लोग मलबों के नीचे फंसे हुए हैं।
दमिश्क ने सभी शहरों पर एक बार फिर से कब्जा करने के लिए गुरुवार को एक अभियान छेड़ने की घोषणा की थी, जिसके बाद दूसरी रात भी छापेमारी तेज रही।
मृतकों में सात बुस्तान अल-कसर के एक बाजार में खरीददारी के दौरान मारे गए। बुस्तान अल-कसर सरकार के कब्जे वाले पश्चिम और विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर के पूर्वी हिस्से को बांटता है।