
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एडीजी अमिताभ यश और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद यूपी 112 के इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर ईमेल प्राप्त करने वाले भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। पुलिस के साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) सक्रिय रूप से मामले की जांच में शामिल है और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
एफआईआर के मुताबिक, जुबेर खान नाम के शख्स की ईमेल आईडी से देवेंद्र तिवारी को धमकी भेजी गई थी. इस ईमेल में जुबेर ने खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ बताया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को तैनात किया गया है। कई जांच एजेंसियों ने ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
देवेन्द्र तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूपी 112 को टैग कर मामले की जानकारी दी। 27 दिसंबर की शाम जुबेर खान के नाम से देवेन्द्र को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।