लखनऊ: तलाकशुदा महिला को सीने, सिर में मारी गोली, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान ऋषभ नाम से हुई है, आरोपी ने उसके सीने और सिर में गोली मारी थी।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऋषभ नाम के आरोपी ने उसके सीने और सिर में गोली मारी थी। कृष्णा नगर के रहने वाले ऋषभ ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पीड़िता की पहचान रिया गुप्ता के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा थी और सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में रहती थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें-जौनपुर: दबंगों ने नाबालिग दलित लड़की से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल, सभी आरोपी गिरफ्तार