उमेशपाल को गोली मरने वाला शूटर दरोगा की बुलेट पर घूमता था, पुलिस ने लिया ये एक्शन
उमेशपाल हत्याकांड के बाद से पुलिस उन शूटरों की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने इन शूटरों पर लाखों का इनाम रखा है। आए दिन अतीक के शूटरों से जुड़ी नई नई जानकारी सामने आती रहती है।
ऐसी ही एक जानकारी में पता चला है कि पांच लाख रुपयों का इनामी शार्प शूटर अरमान कभी एक दारोगा की बुलेट पर घूमा करता था। इसकी शिकायत होने के बाद उस दरोगा को लाइन हाज़िर करके उसका तबादला दूसरे जोन में कर दिया गया था।
पांच-पांच लाख रुपये के इनामी शूटरों की तलाश में खाक छान रही पुलिस और एसटीएफ को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। पता चला है कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल शूटर अरमान कभी एक दारोगा की बुलेट पर घूमता था। शिकायत होने पर उसे लाइन हाजिर किया गया था, जिसके बाद उसने तबादला दूसरे जोन में करवा लिया था।
हत्याकांड को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ रही जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि एक विधायक का बेटा अतीक के कुछ गुर्गों के साथ मिलकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उक्त विधायक के बेटे के सहयोग में कुछ पार्षद, हिस्ट्रीशीटर सहित कई अपराधी भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। प्रयागराज और कौशांबी सीमा से जुड़ी तमाम जमीनों पर अतीक गैंग का अवैध कब्जा है।