यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, ओलंपिक एसोसिएशन के होंगे चेयरमैन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है, 19 साल बाद यह पहला मौका होगा जब एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगी। जहां महिला उत्पीड़न के आरोपी आनंदेश्वर पांडे को महासचिव बनाया गया, वही इससे पहले वर्ष 2004 में कलराज मिश्र इस पद पर चयनित हुए थे।

अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनेंगे तो वहीं, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह का वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनना भी तय है। पांच मार्च को होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना जाएगा, महिलाओं की हिस्सेदारी के लिए पद्मश्री अवॉर्डी सुधा सिंह को उपाध्यक्ष और कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह को संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है।

इन पदों पर भी होगी नियुक्ति 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही यूपी के वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर भी नियुक्ति की जाएगी। साथ ही नौ अन्य उपाध्यक्ष और एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष को आम सहमति से पद पर नियुक्त किया जाएगा। चुनाव के लिए रिटायर्ड आईएएस डीसी मिश्रा को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएग, बता दें कि यह सारी नियुक्तियां निर्विरोध की जाएगी। साल 2007 के बाद से ही ऐसे ही चुनाव होता आ रहा है, वहीं चेयरमैन के पद पर 19 सालों बाद यह नियुक्ति होगी।

LIVE TV