यूपी का बजट सत्र आज से शुरु, वाराणसी, मेरठ को मिल सकता है बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु होगा, इस सत्र में योगी सरकार के बजट को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘हम एक बजट ला रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सत्र में बुधवार को बजट पेश हो सकता है जिसमें में युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस होने के आसार हैं। सरकार इस बजट में कई योजनाओं के लिए युवाओं पर फोकस कर सकती है। सरकार बजट में युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट, लैपटॉप का प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा एमएसएमई उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर हो सकता है।

यूपी का सर्वांगीण विकास करेगा बजट

उधर, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं. समाजवादी पार्टी  ने कहा है कि वह विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी। सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी।

इसके साथ ही कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि बजट सेशन में ज्यादा चर्चा हो, सदन लंबा चलना चाहिए इस पर सहमति भी बन गई है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नौजवानों की बेरोजगारी किसानों महंगाई से जुड़े मुद्दे  को पार्टी सदन में उठाएगी।  तदर्थ शिक्षकों के मामले पर पुनर्विचार करने के लिए सीएम योगी से चर्चा की है।

LIVE TV