त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 50.40 प्रतिशत पड़े वोट

त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान जारी है, सुबह से शांतिपूर्वक चल रहे मतदान के बीच अब शांतिरबाजार के पोलिंग बूथ के बाहर सीपीआई समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। आपको बता दे कि, 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

टिपरा मोथा प्रमुख का विवादित बयान
त्रिपुरा में नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने वाले टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केवल उनकी पार्टी (टिपरा मोथा) ही सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों को “खरीदने” के बारे में सोच रहे हैं। 

देबबर्मा ने कहा कि अगर हमें यानी टिपरा मोथा को 30 से कम सीटें मिलती है तो वह अपने महल के कुछ हिस्सों को बेचकर बीजेपी के 25-30 विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। बर्मा ने कहा कि उनके पास पैसा ही पैसा है। ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल बाकी दलों के विधायक बिकाऊ हैं? सिर्फ हम पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं? बीजेपी वालों को भी खरीदा जा सकता है।

LIVE TV