आज यूपी के कुछ जिलों में चलेगी तेज हवाएं, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जबकि कई जिलों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस वजह से यूपी के कई जिलों में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है, वही गुरुवार को हल्की तेज हवाएं चलने की संभावना है, वहीं अगले दो दिनों तक सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत नहीं मिलेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है. वहीं कानपुर में तापमान 14 से 28  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं। संगम नगरी प्रयागराजमें भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी। वाराणसी में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं। 

LIVE TV