यूपी में ठंडी हवाओं ने फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड दोबारा बढ़ गई है, दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में आने वाले दिनों में इन तेज हवाओं से राहत मिलेगी, वही 28 जनवरी से एक बार फिर मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। सुबह के समय कड़ाके की ठंड औऱ दिन के समय आसमान सफ रहेगा,जबकि रविवार के दिन से मौसम में फिर बदलाव होगा।

ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल
इसी के साथ अगर राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 29 जनवरी से बारिश देखने को मिल सकती हैं, इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शनिवार तक तापमान में गिरावट संभव है।उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान दोबारा बढ़ सकता है।

आने वाले दिनों में घना कोहरा रहने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से गाड़ी चलाते समय स्पीड़ धीमी रखने की अपील की गई है। साथ ही मानकों का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करने के लिए जागरूक किया गया है। इसी के साथ राज्य की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है।

LIVE TV