यूपी में जारी प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है, 22 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 12 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। प्रदेश में 22 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश के मुताबिक 11 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। 

शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार मुजफ्फरनगर के एसपी विनित कुमार जायसवाल, इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह, मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित और कानपुर देहात की एसपी सुनीति को प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है।

नोएडा के डीसीपी साहा को लखीमपुर खीरी भेजा

सूची के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में डीसीपी गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का एसपी और लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर एसएसपी के पद पर भेजा गया है। एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति को कानपुर देहात, दीपक भुकर को एसपी हापुड़ से डीसीपी प्रयागराज और सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से एसपी कासगंज और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का एसपी बनाया गया है।

LIVE TV