यूपी के मेडिकल विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, 1790 स्टाफ नर्सों की होगी भर्ती
मेडिकल विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, यूपी के प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की तरफ से भर्तियां निकाल मेडिकल विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पहले चरण में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया तीन माह में पूरी होगी। इसके बाद हर साल दो हजार कर्मियों की भर्ती होगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में योजना भवन में हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए। 1790 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए एसजीपीजीआई को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में महाविद्यालयों में अलग-अलग फंड बनाने पर भी सहमति बनी। तय किया गया कि प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर सोसाइटी बनाएंगे। इसमें विभिन्न संगठनों एवं व्यक्ति से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। एकत्र राशि का उपयोग मरीजों के हित में किया जाएगा। सोसायटी में डीएम बतौर सदस्य शामिल होंगे।