गोंडा में वर्दी वाले गुरूजी की पाठशाला, बच्चों को देते हैं फ्री शिक्षा

यूपी के गोडां कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी में तैनात मोहम्मद जफर पुलिस चौकी के बगल में पीपल के पेड़ के नीचे हर रोज ड्यूटी करने के बाद 4 से 5 तक गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 10 तक के बच्चे शामिल हैं. गर्मी के मौसम में बच्चों की संख्या होती थी, लेकिन ठंड के चलते लगभग 50 की संख्या में बच्चे आते हैं। मोहम्मद जफर सभी विषयों पर बच्चों को पढ़ाते हैं। ये वो इलाका है जहां से एलिमेंट तटबंध लगभग 10 किलोमीटर दूर है, भारी बारिश और तटबंध के कटने पर यहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं में शामिल होंगे।

पेड़ के नीचे लगती है पाठशाला

पुलिस की सर्विस तो हमेशा 24 घंटे की होती है, लेकिन मोहम्मद जफर को अपनी पुलिस ड्यूटी के बाद जो समय मिलता है उसमें चार से पांच एक घंटा गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। उसके बाद पैदल वह अपनी ड्यूटी के लिए जाते हैं, दोपहर में वो बैंक ड्यूटी भी करते हैं। गोंडा जिले के अंतिम छोर की सुदूर चचरी पुलिस चौकी के बगल में रोजाना पुलिस सर की पाठशाला पेड़ के नीचे लगती है। जहां एक घंटे बच्चे मैथ्स साईन्स समेत अन्य सब्जेक्ट की पढ़ाई करते हैं। इस पाठशाला में कक्षा एक से 10 तक के बच्चे ट्यूशन लेते हैं।

मोहम्मद जफर ने कहा, “मैं जनपद महाराजगंज का रहने वाला हूं. मेरी 3 साल पहले पुलिस में पोस्टिंग हुई थी. उसके बाद मेरी कर्नलगंज में तैनाती की गई है. मैं चचेरी पुलिस चौकी में एक साल से तैनात हूं। मुझे यहां पर अपनी पुलिस ड्यूटी करने के बाद जो समय मिलता है उसमे आसपास के ग्रामीणों के बच्चों को शिक्षा देता हूं। उन्होंने कहा क्योंकि यहां के ग्रामीण गरीब हैं। उनकी मजदूरी केवल 200 रुपये है। वो कैसे अपने घर का भरण पोषण करेंगे और कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे। .

LIVE TV