विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होंगे यूपी के सीएम योगी, नाम से जुड़ेगा खास रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच (WEF) में शामिल होंगे, इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया, स्मृति ईरानी, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। सीएम 16 से 20 जनवरी के बीच होने जा रहे World Economic Forum 2023 में यूपी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले उन्होंने 2018 में डब्ल्यूईएफ के इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। 2021 और 2022 में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित किया था। इस बैठक में शामिल होने वाले दुनिया के अमीरों और शक्तिशाली लोगों की अंतिम सूची को अंतिम रूप देना बाकी है। हालांकि, स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में होने वाले कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और मुखिया के शामिल होने की उम्मीद है। जी20 शेरपा अमिताभ कांत भी हिस्सा ले सकते हैं। 

विश्व आर्थिक मंच की बैठक कहा होगी

विश्व आर्थिक मंच में दुनिया भर के सभी अमीर और ताकतवर लोग इस सालाना बैठक में भाग लेते हैं. यह बैठक हर साल स्विट्जरलैंड के रेजॉर्ट शहर दावोस में होती है।  इस साल भी यह बैठक 16 से 20 जनवरी 2023 तक होगी. जिसमें 50 से अधिक शासन प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। 

LIVE TV