राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात महिला सिपाहियों ने ‘पतली कमरिया’ गाने पर बनाया रील, SSP ने लिया एक्शन

यूपी के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों को रील सॉन्ग बनान भारी पड़ गया। चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दरअसल, ‘पतली कमरिया…’ पर डांस करते हुए 4 महिला सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी मुनिराज ने इन महिला सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद इन सभी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है। इस मामले में जिन महिला सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह है।

श्री राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों द्वारा वीडियो रील बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने कार्रवाई को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि यह महिला सिपाही श्री राम जन्मभूमि सुरक्षा की वीआईपी ड्यूटी कर रही थी, लेकिन जिस तरह ड्यूटी को लेकर सीरियस होने के बजाय मनोरंजन कर रही थी। उससे अनुशासनहीनता दिखाई दे रही है। अभी इस मामले में पूरी तरह जांच करके उन को सस्पेंड किया जाएगा।

LIVE TV