गोंडा में 305 अवैध मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, डीएम ने सरकार को भेजी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध तरीके से संचालित मदरसों को सर्वे कराया जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। गोंडा जनपद में ये सर्वे पूरा हो गया है, इस सर्वें में गोंडा में 305 मदरसे अवैध तरीके से चलते हुए पाए गए, जिनकी रिपोर्ट डीएम द्वारा शासन को भेज दी गई है, अब इन मदरसों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

गोंडा में मदरसों के सर्वे का काम पूरा

गोंडा में मदरसों के सर्वे के लिए जो कमेटी गठित की गई थी उसमें संबंधित तहसीलों के एसडीएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा जांच की गई। इस सर्वें में गोंडा में 305 ऐसे मदरसे पाए गए जो बिना गैर मान्यता के अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे. इसके अलावा 546 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं, जिनका अल्पसंख्यक विभाग में बाकायदा रजिस्ट्रेशन है, जांच टीम ने सत्यापन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है और डीएम ने इसे आगे शासन को भेज दिया है. आगामी दिनों में शासन गैर तरीके से संचालित मदरसों पर क्या कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात होगी।

प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि जांच के दौरान जिले में 305 मदरसे बिना मान्यता के अवैध तरीके से चलते मिले है। शासन का आदेश आया था कि जनपद स्तर पर गैर मान्यता प्राप्त जो मदरसे संचालित हो रहे हैं उनका सर्वे किया जाना है। इसी के क्रम में डीएम द्वारा एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने समय रहते हुए अपना सर्वे पूरा कर लिया है. गोंडा में 305 मदरसे चिन्हित किए हैं जो बिना मान्यता के चलते मिले, सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है। शासन और सरकार के जो भी दिशा निर्देश होंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी कैबिनेट का अहम फैसला, आईटी क्षेत्र में पांच हजार करोड़ के निवेश के साथ रोजगार तय

LIVE TV