ALERT: आपके फ्रिज में रखा आटा डाल सकता है आपको भरी मुसीबत में, घर बन जायेगा भूतो का डेरा
शकुन्तला
अक्सर समय की कमी के कारण या आदतवश ही कुछ लोग दोनों समय का आटा एक साथ ही गूँथ लेते है या बचे हुए आंटे को फ्रिज में रख देते है। लेकिन आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी की फ्रिज में रखा ये आटा आपको काफी नुकसान पंहुचा सकता है।
अक्सर महिलाये समय और खाने की बचत करने के लिए बचा हुआ सामन फ्रिज में रख देती है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाये फ्रिज में गुँथा हुआ आटा रखती है। जिससे सुबह जल्दी से काम निपटाए जा सके। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी ये आदत आपके और आपके परिवार के लिए मीठे जहर का काम कर रही है। जी हां आपकी ये आदत आपके लिए भारी पड़ सकती है।
वैज्ञानिक तथ्य
न्यूट्रिशन विशेषज्ञों का कहना है की आटा भिगोते ही तुरंत उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए वरना उसमें ऐसे कई रसायनिक बदलाव होने लगते है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। जबकि इसे अगर फ्रीज में घंटों के लिए रखने पर फ्रीज की हानिकारक किरणें उसमे प्रवेश कर जाती हैं और उसे खराब कर देती हैं। ऐसे में जब फ्रिज में रखे इस तरह के आटे से रोटी बनाकर खाई जाती हैं तो बीमारियों का होना स्वभाविक होता है। इसके अलावा माना जाता है कि इस आटे की रोटी खाने से गैस की समस्या भी हो सकती है। साथ ही इससे बनी रोटी का स्वाद ताजे गूंथे आटे की रोटी जैसा नहीं होता है।
धार्मिक तथ्य
गुथे हुए आटें को लेकर धार्मिक मान्यता है कि घर में गूंथे हुए आटे को रखने पर वो भूत एवं प्रेत जैसी बुरी और नकारात्मक शक्तियों को घर में प्रवेश करने के लिए अपनी ओर आकर्षित करती हैं। शास्त्रों में गूथे हुआ आटे को पिंड के समान बताया गया है और अतृप्त आत्माएं अपना भरण पोषण करने के लिए इसकी और आकर्षित होने लगती हैं। जिसकी वजह से घर और परिवार में अशांति, कलह और क्लेश की समस्यायें उत्पन्न होने लगती है। इसके साथ ही कई बड़े बुजुर्गो का मानना है कि बासी खाना राक्षस ही खाते हैं ऐसे में यदि कोई मनुष्य बासी खाना खाता है तो उसमे भी तामसिक और आसुरी प्रवृत्तियां आने लग जाती हैं। शास्त्रों में भी माना जाता है जब घर में बचे हुए आटे को फ्रिज में रख दिया जाता है तो वह पिंड के समान हो जाता है और भूत-प्रेत इस पिंड का भक्षण करने के लिए घर में आने शुरू हो जाते हैं। जिन परिवारों में ये आदत होती है वहां किसी न किसी तरह का रोग और आलस का डेरा हमेशा बना रहता है।