योगी सरकार की नई पहल, यूपी के ITI संस्थानों से स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक स्टार्टअप स्थापित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए चार हजार करोड़ रुपये का इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जहां प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय की ओर से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) की जरूरत के अनुसार प्रदेश के हर जिले में आईटीआई में कोर्स शुरू किए जाएंगे। इलके तहत राजधानी लखनऊ में एक जिला एक उत्पाद में शामिल चिकन जरजोदी का प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चारबाग और अलीगंज में दिया जाएगा। इसके माध्यम से न केवल इसे बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए युवा भी इस क्षेत्र में आगे आएंगे।
आपको बता दे कि, जिला स्तरीय कमेटी ही प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। एक जिले में चयनित अभ्यर्थियों का दो बैच चलेगा। एक बैच मेें 30 से 50 अभ्यर्थी होंगे। मांग के अनुरूप संख्या में बदलाव किया जा सकेगा। उद्योग विभाग और व्यावसायिक शिक्षा परिषद के सहयोग से मिलने वाले प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से उन्हें जोड़ा जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भी अभ्यर्थियों को समय-समय पर जाकर प्रशिक्षण और स्वरोजगार की जानकारी देने के साथ उन्हें प्रेरित करेगी।
कौशल विकास मिशन भी करेगा मदद
जिलों में ओडीओपी को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय राज्य कौशल विकास मिशन की भी मदद लेगा। निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि मिशन से ओडीओपी के अनुसार शार्ट टर्म कोर्स जिलों में आईटीआई में शुरू कराने के लिए पत्र भेजा गया है। उनके यहां जो प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, उनका लाभ भी जिलों में युवाओं को मिल सकेगा।
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, अलीगढ़ में 103 मदरसे मिले अवैध, जानिए क्या है पूरा मामला