यूपी के 37 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते सप्ताह जबरदस्त बारिश हुई है, शहर की कई सड़कों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया था। यहां आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे, के पूर्वांचल (Purvanchal) के ज्यादातर जिलों में कल अच्छी बारिश हुई। वहीं राज्य में बीते कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है, मौसम विभाग (IMD) की माने तो 37 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार हैं।

लखनऊ 
राजधानी लखनऊ में बीते सप्ताह जबरदस्त बारिश हुई है, शहर की कई सड़कों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया था, यहां आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे।

वाराणसी
वाराणसी में बीते कुछ दिनों के दौरान  अच्छी बारिश हुई है, यहां आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा यहां बारिश होने के भी आसार हैं।

वही मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन्हीं जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है ।

LIVE TV