
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर पर दबदबा अब दिखाने लगा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मुकाबाले में ट्विटर पर काफी आगे हैं। सितंबर 2015 में ट्विटर पर जुड़ने वाले सीएम योगी के अब तक कुल 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। फॉलोअर्स के मामले में वो यूपी के अन्य बड़े नेताओं से काफी आगे हैं।

सीएम योगी ने आज फॉलोअर्स (Followers) के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया है, अब सीएम योगी के ट्विटर पर 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 21.4 मिलियन है। अब बात देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्विटर फॉलोअर्स की करें तो वे सीएम योगी से काफी पीछे हैं।
योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश के लोग काफी लोग उन्हें पसंद करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी के सोशल मीडिया पर बिना किसी पेड प्रमोशन के ऑर्गेनिक फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर दोनों ही नेता काफी एक्टिव रहते हैं।