योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए फैसला, दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो की दर से मिलेगा चावल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए राशन योजना को शुरु किया था, लेकिन अब सरकार की तरफ से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है बता दे कि, राज्य सरकार के सभी जिलों में पूर्ति आधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी। यूपी में राशन कार्डधारकों को गेहूं दो रुपये और चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अभी मुफ्त में ही खाद्यान्न वितरण होगा। उत्तर प्रदेश में पात्र गृहस्थी लाभार्थी यूनिट संख्या लगभग 14.97 करोड तथा अंत्योदय कार्ड धारक यूनिट संख्या लगभग 1.31 करोड़ है।

25 से 31 अगस्त के बीच होगा व‍ितरण
जून महीने के राशन के साथ नमक, साबुत चना व रिफाइंड सोयाबीन तेल मुफ्त में बांटा जाएगा, यह अभी तक व‍ितर‍ित नहीं हुआ है. बदलाव के तहत राशन का वितरण 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा। आपको बता दें यूपी सरकार की तरफ से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले राशनकार्ड धारकों के लिए यह योजना शुरू की गई थी।

योजना को तीन महीने के ल‍िए बढ़ाया था
योगी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार के अलावा गरीबों को मुफ्त राशन देना शुरू क‍िया था, पहले सरकार ने इसे मार्च 2022 तक बढ़ाया था, मार्च में सत्‍ता में वापसी पर इस योजना को फ‍िर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। योजना के तहत मुफ्त राशन जून तक म‍िलना है. यूपी में योजना क्‍योंक‍ि दो महीने व‍िलंब से चल रही है।

LIVE TV