लव जिहाद: हिंदू बनकर युवती को फंसाया, 9 साल तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी

शाहजहांपुर: शहर कोतवाली अंतर्गत एक लव जिहाद का मामला सामने आया। युवक ने अपना नाम बदल युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ अपने घर में बहन और भाभी के सामने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इस बीच वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 9 साल तक वह स्वंय और दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ में दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में अब युवती ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की मदद से 6 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

शहर को चौक कोतवाली क्षेत्र में युवती ने अपने मुकदमे में कहा कि सदर क्षेत्र के झंडा कला मुहल्ला निवासी दानिश से 9 साल पहले उसका संपर्क हुआ था। उस समय युवक ने अपना नाम अविनाश बताया था। उसने युवती को घर बुलाकर स्वजनों से उसका परिचय करवाया और बाद में उसे पता लगा कि युवक का नाम अविनाश के बजाए दानिश है। इसके बाद दानिश ने अपने घर में बहन और भाभी की मौजूदगी में उसके साथ में दुष्कर्म किया। इस बीच वीडियो वायरल की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रकरण के विश्व हिंदू परिषद के संज्ञान में आने पर टीम ने युवती से संपर्क किया। इसके बाद उसे भरोसा दिलाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया। मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

LIVE TV