उत्तर प्रदेश के युवक की बिहार में हुई हत्या, घटना को आत्महत्या की रूप देने का हुआ प्रयास

गोपालगंज: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले एक युवक की हत्या बिहार के गोपालगंज में कर दी गयी। हत्या की इस घटना के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को झाड़ी में पेड़ के नीचे फेंक दिया गया। यह पूरा मामला कटेया थाने के भाटपोइया गांव से सामने आया। हत्यारों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए युवक के गले में रस्सी भी डाल दी। मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई जो कि कानपुर जिला का निवासी है और वो गोपालगंज के भाटपोइया इलाके में फेरी का काम करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इसी इलाके में ही किसी के घर में निवास करता था। शनिवार की शाम को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो कटेया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर जंगू राम और संजय कुमार की टीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिसकी ओर से जानकारी दी गई कि कुछ लोग भाटपोइया में खेत से वापस आ रहे थे, इसी दौरान झाड़ी के बीच पेड़ के नीचे 25 वर्षीय युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

LIVE TV