कानपुर हिंसा में पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई , हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा
यूपी के कानपुर में हिंसा भड़काने के मास्टरमाइंड जफर को कड़ी सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट में पेश होने से पहले आरोपी जफर हयात हाशमी का मेडिकल करवाया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कल कोर्ट में 5 अन्य आरोपियों को भी पेश करेगी, जफर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। पीएफआई से कनेक्शन और उपद्रव के पीछे राजनीतिक व्यक्तियों की भूमिका का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी जाएगी ताकि विस्तार से पूछताछ की जा सके। इससे पहले कल कानपुर पुलिस ने सभी 36 उपद्रवियों की लिस्ट जारी की थी। बता दें कि पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद यानि की कल 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।