महामहिम दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर, शताब्दी वर्ष शुभारंम्भ समेंत कई कार्यक्रमों होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार आज गोरखपुर दौरे पर हैं। दरअसल सीएम योगी के गढ़ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद दो दिनों तक गोरखपुर में ही प्रवास करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद गोरखपुर में आयोजित होने वाली गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष शुभारंम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। राष्ट्रपति कोविंद शनिवार दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां से शाम 4.45 बजे गीता प्रेस के लिए रवाना होकर गीताप्रेस में शताब्दी वर्ष शुभारंम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद महामहीम शाम 6 बजे वो गीता प्रेस से गोरक्षनाथ मन्दिर प्रस्थान करेंगे जहां बाबा गोरक्षनाथ का पूजन-अर्चना करेंगे।
गोरक्षनाथ मंदिर में लाइट एन्ड साउंड शो का आयोजन किया गया है, जिसे पूजन अर्चना के बाद राष्ट्रपति देखेंगे और फिर शाम 7 सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रति रामनाथ कोविंद सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे फिर रविवार सुबह 7.15 बजे सर्किट हाउस से रामगढ़ ताल के नया सवेरा प्रस्थान करेंगे। 5 जून यानी रविवार सुबह 8:30 बजे राष्ट्रपति कोविंद गोरखपुर से मगहर के लिए रवाना हो जाएंगे।