हिंदू महासभा नहीं कर पाई संकल्प यज्ञ, प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर भड़के कार्यकर्ता

शनिवार की रात पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को उनके घर से हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही महासभा के कार्यकर्ताओं ने अल सुबह गुडम्बा थाने के बाहर गिरफ्तारी के खिलाफ आन्दोलित हो गए।

बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सड़क पर यातायात बाधित कर दिया। इसकी वजह से इंदिरा नगर मार्ग पर करीब एक घंटे तक कुर्सी रोड पर आमजन जाम से जूझते रहे। खबर लिखे जाने तक कार्यकर्ता थाना परिसर में मौजूद रहे।

आपक को बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को गोमती नगर के 1092 चौराहे से लक्ष्मण टीले तक संकल्प यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसका टीले वाली मस्जिद के इमाम ने विरोध किया था और पुलिस को चेतावनी दी थी कि इस यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई तो वह खुद निपटेंगे।

जिसके बाद माहौल को बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और दोनों पक्षों को शांत कराया। प्रशासन के अपील के बाद शनिवार को ऋषि त्रिवेदी ने प्रशासन से यात्रा की अनुमति नहीं मिलने की बात कह संकल्प यात्रा रद्द करने का ऐलान कर दिया।

उन्होंने एक बार पुन: रविवार को प्रदेश कार्यालय में संकल्प यज्ञ करने का निर्णय लिया, जिसकी जानकारी वो स्वयं मीडिया को दी थी। इस बीच शनिवार देर रात पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।

रविवार सुबह गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही हिंदू सभा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में गुडम्बा थाने पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने ऋषि की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर महसभा के प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि हिन्दुत्व के मुद्दे पर सभी हिन्दूवादी संगठन एकजुट हैं। लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिए बनने वाली रणनीति में भागीदार करेंगे।

दूसरी तरफ हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि लक्ष्मण टीला ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश के उन सभी हिन्दू धार्मिक स्थलों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए हिन्दू महासभा अपने संगठनात्मक ढांचे में मजबूती लाकर जल्द रणनीति तैयार करेगी।

गौरतलब है कि आम दिनों के मुकाबले रविवार को टीलेवाली मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए यहां एक कंपनी आरआरएफ, चौक थाने से 20 पुलिसकर्मी, ठाकुरगंज एवं ताल काटोरा थाना प्रभारी मौजूद रहे। मस्जिद के भीतर प्रवेश करने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

LIVE TV