शनिवार को केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी करने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार से मांग की है कि जनता को राहत प्रदान करने के लिए वह तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी करें।

कमल नाथ ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है। लेकिन केंद्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अबी तक पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नहीं की है।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कमी करे।