कमलना नाथ ने शिवराज से की मांग, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी कर जनता को राहत दी जाए

शनिवार को केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी करने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार से मांग की है कि जनता को राहत प्रदान करने के लिए वह तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी करें।

कमल नाथ ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है। लेकिन केंद्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अबी तक पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नहीं की है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कमी करे।

LIVE TV