कश्मीरी पंडित को आंतकियों ने दिन-दहाड़े मारी गोली, केंद्र सरकार सुरक्षा देने में रही विफल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरूवार को आतंकियों ने सरकारी दफ्तर में घुस कर राहुल भट नाम के कश्मीरी पंडित को गोली मार कर हत्या कर दी। राहुल भट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के अंतर्गत 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी, जो चडूरा शहर में तहसील कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात था।

उधर राहुल भट के हत्या के बाद उनके आवास पर शोकाकुल परिजनों से संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा। इतना ही नहीं कल रात भर इस हत्या के विरोध में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होते रहे।

मृतक के पिरजनों ने इस हत्या की जांच की मांग की है। उधर कश्मीरी पंडितों ने 36 वर्षीय शख्स की हत्या का हवाला देते हुए राज्य में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन ट्रांजिट कैम्पों को छोड़ दिया, जहां वे 1990 से उग्रवाद की लहर के दौर से रह रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा देने में असफल रही है।

मृतक के माता पिता जम्मू के बाहरी इलाके में दुर्गनगर स्थित अपने आवस से इस हत्या को लेकर कहा कि उसका शव तुरंत वापस किया जाना चाहिए और इस हत्या में शामिल आरोपियों का पहचान करने के लिए जांच के आदेश दिए जाएं।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को शाम साढ़े चार बजे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और भट को गोली मार दी। उस समय कार्यालय कर्मचारियों से भरा हुआ था। हलांकि भट तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

LIVE TV