शिवपाल यादव ने जाहिर किया दर्द, ले सकते हैं अगला स्टेप

प्रगतशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया। इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह ट्वीट सीधे तौर पर अखिलेश यादव के संदर्भ में किया गया है।

उनके द्वारा किए गए ट्वीट का अंतिम लाइन है कि ‘एक बार पुन: पुनर्गठन….’ इस लाइन से स्पष्ट होता है कि उन्होंने अपने राजनीतिक स्टंट का संकेत दिया। बहरहाल आगे शिवपाल क्या करते हैं, यह तो वक्त आने के बाद पता चलेगा लेकिन उनका यह ट्वीट एक बार सबको भावुक कर दिया है, की कैसे कोई भतीजा जो इतने बड़े प्रदेश का बागडोर संभाला हो और वो राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर चाचा-भतीजा के गरिमा और संबंध को भूल सकता है।

बहरहाल शिवपाल यादव ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया… एक बार पुन: पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मबारकबाद देता हूं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक दल के बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था, जिसे लेकर उन्होंने मुखर होकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

वहीं शिवपाल के नाराजगी के बाद सपा ने स्पष्ट करते हुए कहा गया था कि सहयोगी दलों के जीते हुए सभी कंडिडेट को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया था। इसके बाद से ही शिवपाल के नाराजगी की ख़बर प्राय: आती रही है। हां ये अलग बात है कि इन ख़बरों को लेकर शिवपाल यादव ने कभी खारिज किया है और नहीं ही स्विकार किया है।

हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को बीजेपी में जाने की नसीहत दे डाली थी। भतीजे अखिलेश यादव के बयान के बाद चाचा शिवपाल ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि वह चले चाएं ताकि विधानमंडल दल से निकाल दें।

LIVE TV