
आईपीएल 2022 में 39वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच में खेला गया है| इस मैच में एक चौकाने वाली बात सामने आई है कि मैच के दौरान आरसीबी (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल ( Harshal Patel) और राजस्थान के रियान पराग (Riyan Parag) के बीच बहस हो गई। इस बहस की हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन, मैच ख़त्म होने के बाद हर्षल पटेल ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सब लोग आलोचना कर रहे हैं|
क्रिकेट में हमने कई बार मैदान पर दो खिलाड़ियों को आपस में बहस करते हुए देखा है,लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की ये लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई| मैच खत्म होने के बाद हर्षल पटेल ने कुछ ऐसा किया जिसने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी हैं|

इस बात पर हुआ था विवाद
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स(RR) की पारी के दौरान पराग ने हर्षल( Harshal Patel) की गेंद पर दो छक्के लगाए थे| राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म होने के बाद जब रियान पराग डगआउट की ओर जाने लगे, तो हर्षल पटेल ने उन्हें कुछ बोल दिया था| रियान ने भी पलटकर हर्षल पटेल को जवाब दिया तो दोनों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली| जिस वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था। लेकिन यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई।
खेल भावना की उड़ाई धज्जियां
क्रिकेट में हमेशा मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं| इस मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ, हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया, लेकिन लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) से वे हाथ मिलाए बिना ही चले गए|रियान पराग (Riyan Parag) ने हाथ आगे बढ़ाया भी था, लेकिन हर्षल पटेल उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए. हर्षल पटेल ने ऐसी हरकत करके खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी हैं|

रियान पराग ने खेली तूफानी पारी
रियान पराग (Riyan Parag) ने इस मैच में 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 56 रन बनाए. इस सीजन में रियान पराग (Riyan Parag) का ये पहला अर्धशतक था| रियान पराग (Riyan Parag) की शानदार पारी के ही दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए थे|
इसके बाद आरसीबी (RCB) की पारी में रियान पराग ने कुलदीप सेन की गेंद पर हर्षल पटेल का कैच लपका। हर्षल के आउट होते ही आरसीबी की टीम 115 रनों पर सिमट गई। हर्षल ने 11 बॉल पर 8 रन बनाए। वहीं, मैच ख़त्म होने के बाद हर्षल और हेजलवुड ड्रेसिंग रूम की ओर लौटने लगे, तो राजस्थान के खिलाड़ियों ने दोनों से हाथ मिलाया| इस दौरान हर्षल पटेल ने बाकी सभी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया। लेकिन पराग ने जब हाथ बढ़ाया, तो हर्षल ने उन्हें नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गए। जिसके बाद पराग ने पीछे मुड़कर देखा भी, लेकिन हर्षल आगे निकल गए।
बता दें कि, क्रिकेट के मैदान पर को अपनी खेल भावना को नहीं भूलना चाहिए। चाहें मैच के दौरान कुछ भी हो, लेकिन मैच खत्म होते ही सब आपस में बातचीत करते नजर आते हैं। अब सोशल मीडिया पर हर्षल के इस बर्ताव की काफी आलोचना हो रही है।